दो हफ्तों से रूस और यूक्रेन युद्ध चल रहा है, लेकिन अभी तक इस युद्ध के समाप्त होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में बहुत से लोगों को यूक्रेन के प्रति सहानुभूति हो रही है। वहीं यूक्रेन सेना में भी बहुत से विदेशी शामिल हो रहे है।अब यह खबर भी आ रही है कि एक भारतीय युवक भी यूक्रेन की सेना में शामिल होकर रूसी आक्रमण के खिलाफ भर्ती हुआ है।युवक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।युवक का नाम सैनिकेश रविचंद्रन है जो तमिलनाडु में कोयंबटूर जिले का निवासी है।
इसका दावा भी यूक्रेनी मीडिया द कीव इंडिपेंडेंट द्वारा किया गया है।उन्होंने ट्वीट कर बताया,” वहां की सेना में जिन देशों के लोग शामिल हुए हैं, उनमें भारत भी शामिल है।”उन्होंने एक तस्वीर भी साझा कर लिखा, ‘यूक्रेन की वॉलंटरी मिलिट्री फोर्स इंटरनैशनल लीजन (International Legion) में विदेशियों का पहला जत्था शामिल हो चुका है और कीव के बाहर मोर्चा संभाले है।’
इसके अलावा उन्होंने उन लोगों के नाम भी गिनाए है जिन्होंने यूक्रेनियन फोर्सेज को ज्वाइन किया है।इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘यूक्रेनियन ग्राउंड फोर्सेज के मुताबिक वॉलंटियर्स अमेरिका, इंग्लैंड, स्वीडन, लिथुआनिया, मैक्सिको और भारत से आए हैं।’
First foreigners have already joined International Legion, Ukraine's volunteer military force, and are fighting outside of Kyiv.
According to the Ukrainian Ground Forces, the volunteers came from the U.S., U.K., Sweden, Lithuania, Mexico, and India.
📷 Ukrainian Ground Forces pic.twitter.com/2TvelInMqa
— The Kyiv Independent (@KyivIndependent) March 7, 2022
इसके साथ ही इस बात की पुष्टि 21 वर्ष के सैनिकेश रविचंद्रन के माता पिता ने भी की।उन्होंने बताया कि युवक ने भारतीय सेना में शामिल होने के लिए वर्ष 2018 में परीक्षा दी थी लेकिन वह असल हो गया।इसके बाद युवक पढ़ाई के लिए यूक्रेन चला गया।वहां उसने खारकीव के नैशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी (National Aerospace University in Kharkiv) में दाखिला लिया।
हुआ। मीडिया के साथ बातचीत करते हए युवक के माता-पिता ने बताया कि दोनो देशों के बीच युद्ध के दौरान उनका बेटे से संपर्क कट गया।लेकिन यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास से पता लगवाया गया तो उन्हे पता चला कि उनके बेटे ने यूक्रेनी सेना जॉइन की है।साथ ही युवक के द्वारा बताया गया कि यह फैसला उसने अपनी मर्जी से लिया हैं।
वहीं यूक्रेन ने इस समय पूरी दुनिया से मदद मांगी है।इसके अलावा उन्होंने सीधी लड़ाई के लिए यूक्रेनी सेना ज्वाइन करने का भी ऑफर दिया है साथ ही अंतरराष्ट्रीय सैन्य टुकड़ी बनाने का भी ऐलान किया।