रविवार को गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 41 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गयी, जबकि अब तक जिले में 8 लोगों की मौत भी हुई है

0
Coronavirus spreading in air but no need to panic as per experts
  • रविवार को गौतमबुद्ध नगर में 40 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
  • जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 640 हो गया है
  • रिकवरी रेट भी 64.63% से बढ़कर 65.34% हो गयी है

नोएडा अधिकारियों ने कहा कि रविवार को उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 40 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब जिले में मामलों की संख्या बढ़कर 640 हो गयी है जबकि 8 लोगों की मौत भी हुई है।

जिला निगरानी अधिकारी सुनील डोहरे ने कहा कि अब तक कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 640 हो गयी है, और केवल रविवार को ही 41 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। सुनील डोहरे ने कहा कि रविवार को 31 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। अब जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 413 हो गयी है जबकि 211 मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है।

यह भी पढ़े: चिरंजीवी सरजा का आज उनके गृहनगर में होगा अंतिम संस्कार, 7 जून को हुई थी मृत्यु

उन्होंने कहा कि एक गाजियाबाद के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है जो जिला अस्पताल में भर्ती था। अब गाज़ियाबाद जिला निगरानी अधिकारी को इसकी सूचना दे दी गयी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रविवार को रोगियों का रिकवरी रेट पिछले दिन के 64.63 प्रतिशत से बढ़कर 65.34 प्रतिशत हो गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here