आज की खबर जयपुर से आ रही है।वहां मिलिट्री इंटेलिजेंस से सूचना मिलने पर एक फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल बने युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक केवल 23 साल का है जिसका नाम अमर सिंह है जो बहरोड़ (अलवर) का निवासी है। इस आरोपी ने आर्मी के संवेदनशील इलाकों में घूमने से लेकर ,कैंटीन से सामान एवं शराब की बोतलें खरीदने का काम भी किया है।
यहां तक कि आरोपी ने आर्मी से संबंधित सभी जरूरी कागजात बनाए हुए थे।पुलिस को आरोपी के पास से जांच में फर्जी आईडी कार्ड,डॉक्टरों,मिलिट्री, शिक्षा अधिकारी और नोटरी पब्लिक की रबर स्टाम्प ,आर्मी का कैंटीन कार्ड,वर्दी जैसे सामान मिले।मंगलवार को आरोपी को मानसरोवर थाना पुलिस द्वारा लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी पहनकर घूमते हुए पकड़ा गया।
इस आरोपी के बारे में मिलिट्री इंटेलिजेंस को फेसबुक से पता चला।फेसबुक में यह आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल की फोटो लगाकर एक्टिव है।जब जांच पड़ताल शुरू हुई तो आरोपी की लोकेशन एक महीने में आगरा,अम्बाला,चंडीगढ़,कैंट और जयपुर में मिला।साथ ही यह भी पता चला कि आरोपी की गर्लफ्रेंड चंडीगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल के रूप में तैनात है।
इसके अलावा यह पता चला की आरोपी के रूममेट और उसकी गर्लफ्रेंड को उसने आर्मी ऑफिसर बताया है। जब पुलिस द्वारा फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल के घर भी छानबीन की गई तो वहां पुलिस को ज्वैलरी, विदेशी शराब की 13 बोतलें,लेफ्टिनेंट कर्नल आर्मी मेडिकल कोर की भी एक यूनिफोर्म,महंगे कपड़े, मेडल्स रिबन एवं बैचेज मिले।इसके अलावा वहां फर्जी सर्टिफिकेट और दस्तावेज,फर्जी रबर स्टैम्पस भी पाए गए।
इसके अलावा पता चला कि आरोपी धनवंतरी इंसटीट्यूट ऑफ पैरा मेडिकल में नर्सिंग का छात्र है जहां वह कई बार वर्दी पहनकर जाता था।उसने मेडिकल में आर्मी से 2 साल की स्टडी लीव पर है बताकर ही प्रवेश लिया। अभी मिलिट्री इंटेलिजेंस आरोपी के घर से मिले दस्तावेजों की सही से जांच पड़ताल कर रही है।वही मिलिट्री इंटेलिजेंस भी आरोपी के इस काम को करने को लेकर हैरान है।