हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर सिर रखकर करी आत्महत्या, ट्रेन से कटकर धड़ से अलग हुआ युवक का सिर

0
In Haridwar men commits sucide by putting his head under train
Image: In Haridwar men commits sucide by putting his head under train (Source: Social Media)

हरिद्वार: आए दिन प्रदेश भर में जगह जगह से आत्महत्या के मामला रोजाना आ रहे है।यह मामले लगातार तनाव और सहनशीलता की कमी की वजह से बढ़ रहे है।आज की खबर भी आत्महत्या से जुड़ी है।यह मामला हरिद्वार से आ रहा है।यहां एक युवक ने के मनसा देवी मंदिर के नीचे सुरंग के पास ही आत्महत्या कर ली।

आत्महत्या करने के लिए युवक ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आने से पहले अपना सिर रख लिया।जैसे ही ट्रेन उस ट्रैक से गुजरी तो युवक का सिर भी धड़ से अलग हो गया।

वहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे मोर्चरी में रखवा दिया है।साथ ही पुलिस शव की शिनाख्त करने में लगी हुई है।पुलिस को शव रात को मिला।पुलिस ने जब लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह युवक पहले वहीं खड़ा था ट्रेन को आते देख उसने अचानक यह काम किया।

अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत द्वारा बताया गया जनपद के सभी थाना कोतवाली को 40 वर्षीय मृतक की शिनाख्त के लिए सूचित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here