दुखद खबर: सचिवालय के कर्मचारी की नदी में डूबने से मौत

0
Dehradun Secretariat employee dies due to drowning in river
Image:Dehradun Secretariat employee dies due to drowning in river (Source: Social Media)

जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है लोग ही लोग नदी और तालाबों में जाने में जरा भी देर नहीं लगा रहे है।लेकिन सावधानी न बरतने पर यह एक हादसे का रूप ले लेती है।आज भी एक ऐसी ही घटनाबीजापुर डैम स्थित नदी से आ रही है।यहां डूबने की वक्ष से एक युवक की मृत्यु हो गई।युवक की तैनाती देहरादून के सचिवालय में कंप्यूटर सहायक के तौर पर थी।यहां वह लेखा अनुभाग में कार्यकृत था। कुछ महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी।युवक का नाम अमित कुमार बताया जा रहा है जो जोगीवाला निवासी है।

अमित का परिवार ऊधमसिंहनगर के खटीमा में रहता है।यह घटना रविवार की है जब अमित और उसके पांच साथी शहर में घूमने निकले थे।अमित के साथ उसके अन्य साथी सहायक समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र राणा,कंप्यूटर सहायक मोहित कुमार, मंदीप सिंह,भगवान सिंह और सहायक समीक्षा अधिकारी आशीष असवाल मौजूद थे।

यह सभी लोग दोपहर करीब 12 बजे बीजापुर स्थित डैम के पास पहुंचे और वहीं पास की नदी में नहाने गए। लेकिन नहाते समय अमित अचानक ही नदी में डूब गए।उनके अन्य साथियों द्वारा अमित को बचाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन उस जगह पानी गहरा होने के कारण वह अमित को नहीं बचा पाए।

 बाद में यह जानकारी डैम के कर्मचारियों को दी गई जिसके बाद उन्होंने मृतक का शव डैम का चैनल गेट खोलकर बरामद किया।अमित के सिर पर भी डूबने से काफी चोटें आई हुई थी। पुलिस द्वारा बताया गया कि अमित अपनी पत्नी के साथ जोगीवाला में रहता था।साथ ही अमित के एक भाई की तैनाती बीएसएफ में है।सभी परिजनो को घटना की सूचना दे दी गई है।हादसे की खबर सुन अमित की पत्नी बेहोश पड़ी है।वहीं परिजनो का भी देहरादून पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।शव का दून पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here