खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आ रही है।यहां पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा की पति ने खुद को ही फांसी लगा ली।जी हां कुछ समय से दोनो पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था जो 23 मार्च को बड़ा बन गया।इस झगड़े के बाद उसकी पत्नी घर छोड़ कर चली गई थी।पीछे से पति ने फांसी के फंदे में लटककर अपनी जान दे दी।
बहुत दिनों तक जब पत्नी वापस न आई तो शव कमरे में ही सड़ रहा था।जिसके बाद पड़ोसियो ने पुलिस को सूचित किया।पुलिस ने आकर देखा और शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला ।अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।मृतक का नाम मनोज कुमार है जो अल्मोड़ा के मुख्यालय में किराए के मकान पर रहता था। काफी समय से उनके घर में बहुत विवाद चल रहा था।
वही धीरे धीरे विवाद बहुत बढ़ गया और दोनो पति-पत्नी के बीच 23 मार्च को दोनों में बहुत झगड़ा हुआ और गुस्से में मनोज की पत्नी मनोज को छोड़कर मायके चली गई।इसके बाद मनोज का अपनी पत्नी और अन्य घरवालों से कोई संपर्क नहीं हुआ और उसने अपना कमरा भी अंदर से बंद किया था ।
किसी ने भी ध्यान नहीं दिया और सोमवार को जब पड़ोसियों को कमरे से बदबू आने लगी तो उन्होंने कमरा खोलने के लिए भी आवाज लगाई लेकिन किसी ने कमरा खोला ही नहीं।पड़ोसियों ने जल्दी ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने आकर जब कमरा खोला तो मनोज का शव फांसी के फंदे में झूलता हुआ पाया गया।शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।