हल्द्वानी: पांच माह की गर्भवती महिला को तीसरी मंजिल से नीचे फेका, मौत

0
In Haldwani, a five-month pregnant woman was thrown down from the third floor and died on the spot
Image: In Haldwani, a five-month pregnant woman was thrown down from the third floor and died on the spot (Source: Social Media)

 खबर हल्द्वानी से आ रही है।यहां एक गर्भवती महिला की हत्या की गई। जी हां उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंका गया,जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। महिला 5 महीने की गर्भवती थी। जानकारी के मुताबिक उत्तर उजाला बनभूलपुरा में,कुलदीप अपनी पत्नी मंजू देवी (21 वर्षीय) और 3 साल की बेटी के संग किराए पर रहता था।

कुलदीप मजदूरी का काम करता था।जब मंगलवार की शाम काम के बाद वह घर आया तो उसके पड़ोसी भगवान दई द्वारा बताया गया कि कोई अंजान व्यक्ति उसकी पत्नी से मिलने आया था।साथ ही उन्होंने बताया की वह व्यक्ति पहले भी आ चुका है।

कुलदीप यह सुन जल्दी ही अपने ससुराल हरिपुर सूखा मुखानी गया।वहां से वह अपने सास ससुर और साले को लेकर पहुंचा और उसने अपनी पड़ोसी को उनसे बात करवाई।लेकिन इसी बीच पड़ोसी भगवान दई और मंजू के बीच बहस हो गई।

बहस बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया कि भगवान दई, उसके पति और उसके दो बेटों द्वारा मंजू को तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया गया।इससे मौके पर ही मंजू की मृत्यु हो गई।जल्दी ही परिजन मंजू को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसके बाद परिजनो ने चारो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया और चारों को हिरासत में भी ले लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here