हरिद्वार: बड़े भाई को बचाने के लिए गहरे पानी में कूदा छोटा भाई, दोनों भाईयों की मौत

0
two brothers died due to drowning in ganganhar in haridwar
Image: two brothers died due to drowning in ganganhar in haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: गर्मियों के आते ही नदी तालाबों में होने वाले हादसे भी बढ़ते ही चले जा रहे है।आज भी ऐसी ही खबर हरिद्वार से आ रही है।यहां दो सगे नाबालिग भाईयों की गंगनहर में डूबने से मृत्यु हो गई।

जानकारी के मुताबिक,यह घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की है।दो भाई हर्ष (17 वर्षीय) और छोटा बेटा नैतिक (12 वर्षीय) अपने तीन दोस्तों के साथ सतनाम साक्षी गंगा घाट पर नहाने के लिए साइकिल से गए हुए थे। वे दोनो अपनी साइकिल खड़ी कर गंगनहर में नहाने लगे।

लेकिन अचानक ही बड़ा भाई हर्ष रेलिंग से बाहर निकल गया और पानी के तेज बहाव की चपेट में आया और डूबने लगा।छोटा भाई नैतिक डूबते हुए बड़े भाई को बचाने के लिए गहरे पानी में उतर गया,लेकिन वो भी वहां फंस गया और दोनो भाई डूब गए और दोनो भाई की मृत्यु हो गई है।शोर मचाते हो लोग भी वहां पहुंचे साथ ही कनखल पुलिस भी वहां

मौके पर पहुंची।पुलिस द्वारा गोताखोरों को बुलाया गया।जब परिजनो को यह सूचना मिली तो वे लोग घटनास्थल पर रोते-बिलखते पहुंची। रॉफ्ट की मदद से गोताखोरों द्वारा दोनों भाईयों की तलाश की गई, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। एसएसआई डीएस रावत द्वारा बताया गया कि अभी दोनो भाइयों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here