पौड़ी गढ़वाल: परिवार को बचाने के लिए भालू से जा भिड़ी 20 साल की रेखा, हालत बेहद गंभीर

0
20 year old Rekha clashed with bear to save family in Pauri Garhwal, condition very critical
Image: 20 year old Rekha clashed with bear to save family in Pauri Garhwal, condition very critical (Source: Social Media)

आजकल उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से जंगली जानवरो द्वारा फैलाए गए दहशत की खबरे लगातार बढ़ ही रही है।इस विषय में मुख्यमंत्री ने भी चिंता जताई,जिसके बाद वन अधिकारियों की एक बैठक में वन्यजीवों की आबादी वाले क्षेत्रों में घुसपैठ को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना भी बनाने को बोला गया था।

 लेकिन इसके अगले दिन ही उत्तराखंड के पौड़ी से भालू द्वारा किए गए हमले की खबर सामने आई है।खबर पौड़ी के थलीसैंण के एक गांव से आ रही है। यहां एक महिला अपने पोते और भतीजी के संग अपने मायके से घर कोलौट रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया।

वहीं अपने बचाव ने महिला की भतीजी द्वारा दरांति से भालू पर हमला किया गया और शोर मचाया। इस साहस को देख भालू को भागना पड़ा,लेकिन भालू के हमले से महिला और युवती दोनों ही जख्मी हुए।लेकिन उनके साथ मौजूद एक वर्षीय मासूम बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है। दोनो जख्मी महिलाओं को श्रीनगर बेस अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

  जानकारी के अनुसार महिला का नाम हीरा देवी पत्नी हयात सिंह (42 वर्षीय) है जो।अपनी 20 वर्षीय भतीजी रेखा और 1 वर्षीय पोते के साथ घर लौट रही थी।महिला दैड़ा गांव की निवासी है जो अपने मायके मातोली गांव गई थी।

 पहले दोनो महिलाओं को ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूंगीधार में भर्ती कराया गया,लेकिन वहां से उन्हे श्रीनगर म‌ेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में भी रेफर कर दिया गया।वहीं इस घटना से वहां के ग्रामीण बहुत दहशत में हैं।उन्होंने जल्दी ही वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की भी मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here