उत्तराखंड पुलिस विभाग से दुखद खबर, कांस्टेबल अनिल चौधरी की सड़क हादसे में मौत

0
Chamoli police constable anil chaudhary died in road accident
Image: Chamoli police constable anil chaudhary died in road accident (Source: Social Media)

 खबर उत्तराखंड से आ रही है। यहां से रोजाना सड़क हादसों की खबर आ रही है।आज भी ऐसी ही खबर आ रही है जिसमे एक पुलिस कांस्टेबल की दर्दनाक मृत्यु हो गई। 

कांस्टेबल का नाम अनिल चौधरी है।को एक बड़े सड़क हादसे के शिकार हो गए,जिससे उनकी मृत्यु हो गई।जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल की रात को वह बाजपुर उधमसिंहनगर से बिजनौर जा रहे थे कि अचानक ही मंडावली के पास ही उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

कांस्टेबल अनिल चौधरी उत्तराखंड पुलिस में 2001 बैच के जवान थे,जो इस समय चमोली जिले में तैनात थे।उनके मृत्यु की सूचना उनके परिजनों को दे आई गई है।परिजनो का रो रोकर बुरा है सभी लोगों में मातम पसरा हुआ है। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here