
खटीमा: दुखद खबर खटीमा से आ रही है।यहां बेटी की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आए पुलिस जवान की हार्ट अटैक आने की वजह से मृत्यु हो गई।घर में शादी की तैयारियां चल रही थी।पुलिस जवान के बेटी की शादी आने वाले 20 अप्रैल को थी।लेकिन शादी से पहले ही पिता की अचानक ही मृत्यु हो गई।
जवान का नाम भरत प्रसाद गौतम (52 साल) है जिनकी पिछले 2 सालों से नैनीताल के चोरगलिया थाने में तैनाती थी।ड्यूटी के बाद ही वे शनिवार की देर शाम को घर पहुंचे।लेकिन अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ी, उन्हे उल्टी और चक्कर आने लगे। परिजनों को पता चलते ही उन्होंने भरत को अस्पताल में भर्ती करवाया,लेकिन वहां से उन्हे बरेली रेफर कर दिया गया।लेकिन रविवार सुबह ही इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।डॉक्टरों ने मृत्यु की वजह हार्ट अटैक बताई।
परिजनों की बात करे तो भरत के परिवार में उनकी पत्नी मीरा देवी,एक बेटा विजेंद्र और तीन बेटियां संगीता, प्रियंका और पुष्पा है।इनमे आइए उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और अब 20 अप्रैल को उनकी दूसरी बेटी संगीता की शादी काशीपुर में थी। भरत खुद शादी की तैयारियां के लिए ही घर आए हुए थे।
उन्हे ड्यूटी पर वापस रविवार को जाना था।इस घटना से परिजनो में मातम छाया हुआ है।सभी लोग गहरे सदमे में है।जवान का अंतिम संस्कार रविवार को जवान का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया।जवान के इस असामायिक निधन पर अपर पुलिस अधीक्षक, नैनीताल हरबंस सिंह समेत तमाम अधिकारियों द्वारा शोक जताया गया।