गौरव: राष्ट्रीय धरोहर बनेगा केदारनाथ मंदिर

0
Kedarnath temple will become a national heritage
Image: Kedarnath temple will become a national heritage (Source: Social Media)

जैसा की सभी जानते है देवभूमि उत्तराखंड को देवतुल्य यहां के पंचबद्री, पंचकेदार, पंचप्रयाग बनाते है। यहां की संस्कृति, रहन सहन, वेशभूषा,खान पान लोकनृत्य और लोकसंगीत सभी राज्यों से अलग है।बाहर से बहुत से लोग उत्तराखंड की सैर करने पहुंचते है।इसके अलावा बहुत से श्रद्धालु यहां के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने भी आते है।

आज की खबर यहां के प्रसिद्ध मंदिर केदारनाथ से जुड़ी है।केदारनाथ मंदिर में भगवान शंकर का ग्यारहवां ज्योतिर्लिंग स्थापित है जिसके दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालु यहां आते है।अब जल्दी ही यह प्रसिद्ध मंदिर एक राष्ट्रीय धरोहर बनने जा रहा है। चारोंधमों में यह नाम सबसे पहला है जो इस सूची में शामिल होगा।

अभी तक उत्तराखंड में कुल 43 राष्ट्रीय धरोहर है,लेकिन इन सब में एक भी धाम शामिल नहीं है।वैसे तो वर्ष 2007 में इस सूची में केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर को शामिल करने की कोशिश की गई थी,लेकिन उस समय दिल्ली में मौजूद पुरातत्व विभाग के मुख्यालय द्वारा अनुमति नहीं मिली थी।

जिसकी वजह से यह प्रयास असफल रहा।लेकिन इस बार शासन की तरफ से ही केदारनाथ मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव आया है।इस मामले में जल्दी ही सर्वे होगा और रिपोर्ट बनेगी जिसके बाद इस सूची में केदारनाथ धाम भी शामिल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here