गाजियाबाद: तीन बच्चों को मां और नानी ने दिया जहर, पुलिस ने शुरू करी जांच

0
Mother and grandmother gave poison to three children in Ghaziabad, police started investigation
Image: Mother and grandmother gave poison to three children in Ghaziabad, police started investigation (Source: Social Media)

आज की खबर गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से आ रही है।यहां तीन मासूम भाई-बहनों को जहरीला पदार्थ खिलाने की खबर सामने आई है,जिसका आरोप बच्चो की मां और उनकी नानी पर लगा है।बच्चो की तबियत अब ठीक है और वे अपने घर लौट भी आए है।

मामला 20। मार्च के विजयनगर थाना पुलिस का है।पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। अनिल कुमार गौतमबुद्धनगर में दादरी के रहने वाले नोएडा के डोमिनोज मे नौकरी करते है जिनकी शादी 2008 में हुई और वह अपने ससुराल राहुल विहार गाजियाबाद में ही सही के बाद से रहते थे।

अनिल ने बताया कि उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें से चार बेटियां हैं।जब 20 मार्च की शाम साढ़े 4 बजे वह अपने घर ड्यूटी कर आए तो उन्होंने अपने तीन बच्चों वंशिका (6 साल),आरव (4 साल) और मनी (8 साल) को बेहोशी की हालत मे देखा।जिसके बाद वे तीनों बच्चो को तुरंत जीवन ज्योति हॉस्पिटल प्रताप विहार ले गए और उन्हे वहां एडमिट कराया गया।जिसके बाद कुछ दिनों तक उनका इलाज मेघा हॉस्पिटल प्रताप विहार में हुआ था।वहां डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि बच्चों को जहरीला पदार्थ दिया गया है।अब ठीक होने के बाद बच्चे पिता के साथ घर आ गए हैं।

अनिल ने बताया कि जब उन्होंने घर पहुंचकर बच्चों को बेहोश पाया तो वहां अनिल की पत्नी और सास भी मौजूद थे। इसी वजह से उसे दोनो में शक है।साथ ही अनिल ने बताया कि इससे पहले तीन बार भी उस पर पत्नी और सास हमला करा चुकी है।अब इस मामले में शुक्रवार को अनिल ने अपनी पत्नी सुमन और सास प्रकाशी के खिलाफ थाना विजयनगर में मुकदमा दर्ज कराया।

जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि अपने पिता से अनिल को बहुत लगाव है,वहीं सुमन भी अपनी माता पिता की इकलौती संतान है,इसी वजह से वह अपने माता पिता के साथ मायके में ही रहती है।इन्ही वजह से दोनो पति पत्नी में विवाद चलता रहता है।इस मामले पुलिस द्वारा मामले की अच्छे से जांच पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here