राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन बढेगा या नहीं, इस पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कर दी है पुष्टि, पढ़िये पूरी खबर…

0
  • स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा राजधानी में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा
  • राजधानी में अब कोरोना संक्रिमितों का आंकड़ा 34 हज़ार पार, मौतों का आंकड़ा 1085 पहुंचा
  • गुरुवार को दिल्ली में कोरोना से 101 लोगों की जान गई, 1877 नए मामले भी आये सामने

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोनोवायरस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन को दिल्ली में नहीं बढ़ाया जाएगा। आपको बता दें अभी राजधानी दिल्ली में 34,687 मामले हैं जबकि 1085 मौतें भी हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जब स्वास्थ्य मंत्री से पूछा गया कि क्या राजधानी में लॉकडाउन बढेगा या नहीं, तो उन्होंने जवाब दिया की दिल्ली में लॉकडाउन को बढ़ाया नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े: निक्की बेला जल्द ही बेबी बॉय को जन्म देने वाली है, अगस्त में होगी डिलिवरी

देश के अधिकांश हिस्सों की तरह दिल्ली में भी इस सप्ताह 1.0 अनलॉक शुरू हो चुका है। इस अनलॉक 1 में शॉपिंग मॉल, सैलून और पूजा स्थलों जैसे कई अन्य गतिविधियों के अलावा बाकी सब चीजों को खुलने की अनुमति मिल गई। गुरुवार को कोविड-19 की वजह से दिल्ली में कुल मौतों का आंकड़ा 1,000 से अधिक हो गया। शहर में गुरुवार को 1,877 नए कोरोना मामले और 101 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई।

राजधानी में किसी भी एक दिन में संक्रमण का सबसे बड़ा मामला गुरुवार को ही सामने आया। जिस तेजी से राजधानी में कोरोना से संक्रिमितों और मृतको की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग पर अधिक जोर देने की आवश्यकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here