आज की खबर उत्तराखंड से आ रही है।यहां गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही अब लोग पर्यटन स्थलों की ओर सैर करना शुरू कर रहे है। इससे जाम लगने जेसी समस्याएं शुरू हो गई है। ऐसे में पुलिस पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रही है।लेकिन कुछ पर्यटक इस बात को ना समझते हुए पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर रहे हैं। ऐसा ही मामला नैनीताल से आ रहा है।
यहां जब दिल्ली के कुछ पर्यटक को रोका गया तो वह पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता पर उतर आए।इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मी को वर्दी उतारने की भी धमकी दी।अब आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही उन्हें जेल भेज दिया गया है।नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अब रूट डायवड किए है जिससे लोगों को जाम से छुटकारा मिल सके।
ऐसे में बीते गुरुवार को दिल्ली के पंजाबी बाग का रहने वाला अमित राजपूत,अंजली पांडे के संग लालकुआं सेंचुरी मिल के रहने वाले शिवानी, प्रकाश दिल्ली नंबर की कार से घूमने भीमताल आए थे।लेकिन वहां बोटिंग वाले से उनका किसी बात पर विवाद हुआ जो मारपीट तक पहुंच चुका था।घटना के बाद वे लोग गाड़ी से निकल गए लेकिन मामला वायरलेस पर पुलिस तक पहुंच चुका था।
इसके बाद ट्रैफिक मोबाइल ड्यूटी में तैनात सिपाही बिक्रम सिंह को शाम करीब 7:00 बजे लक्ष्मण राम ने अमृतपुर मोड़ पर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया।लेकिन चालक ने तेज रफ्तार में गाड़ी भगा दी।बाद में पुलिस द्वारा उनके वाहन का पीछा किया गया और उनकी गाड़ी को भीमताल तिराहे से पहले रोक लिया गया।
लेकिन इसके बाद वे चारों पर्यटक पुलिसकर्मी से बदतमीजी करने लगे।साथ ही पुलिसकर्मी की वर्दी उतारने की धमकी भी देने लगे।वहीं उनमें से एक महिला पर्यटक ने पुलिस की गाड़ी की चाबी निकाली और वीडियो बनाना शुरू किया।जिसके बाद वह उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी भी देने लगी।मौके पर वहां काठगोदाम पुलिस भी पहुंची तो उनके साथ भी पर्यटकों ने बदतमीजी शुरु कर दी। बाद में पुलिस सभी लोगों को पकड़कर थाने ले और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।उन्हे कोर्ट में पेश कर अब जेल भेज दिया है।