उत्तराखंड: दुखद खबर, मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड हवलदार को कार ने कुचला

0
Retired hawaldar died due to road accident in haldwani
Image: Retired hawaldar died due to road accident in haldwani (Source: Social media)

Iआज की खबर हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र से आ रही है यहां एक रिटायर हवलदार को मॉर्निंग वॉक जाते समय एक कार ने कुचल दिया था,जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

जानकारी के मुताबिक व्यक्ति का नाम बलवंत सिंह धामी है जिनकी उम्र 45 वर्ष है और वे पीपलपोखरा मुखानी के रहने वाले हैं।वह हवलदार पद से दो वर्ष पहले ही रिटायर्ड हुए थे।

उनके चचेरे भाई भवान सिंह के अनुसार वे रविवार को सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए थे।जब वे वापस लौट रहे थे तो उन्हे तेज रफ्तार से आ रही कार ने चार मंजिल मुखानी के पास टक्कर मार दी।जिसके बाद कार चालक भाग निकला।

जब इस बात की सूचना परिजनों को मिली तो वे लोग उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले गए।लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।यह खबर सुन उनके पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।पोस्टमार्टम के बाद मृतक को परिजनो को सौंप दिया गया।वहीं परिवार में कोहराम मचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here