
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। आए दिन एक न एक सड़क हादसे की खबर आटी है आज भी ऐसी ही खबर हल्द्वानी काठगोदाम के पास नैनीताल रोड के भुजियाघाट के पास से आ रही है।यहां एक युवक की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है और दूसरा युवक घायल है।बताया जा रहा है कि उनकी बुलेट खाई में गिर गई थी।
जानकारी के अनुसार रामपुर रोड निवासी 18 वर्षीय पुत्र यशराज सक्सेना जो कि वैष्णवी सूट कलेक्शन के मालिक मनोज कुमार सक्सेना है अपने दोस्त 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु साहू जो हिमांशु गारमेंट व बाबा चाट भंडार के मालिक संजय कुमार साहू का बेटा है के साथ सोमवार की शाम को काठगोदाम की ओर आ रहा था लेकिन जैसे ही वे दोनो भुजियाघाट के पास पहुंचे तो वहां उनकी बुलेट अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई।
उसी जगह पर पहले एक ट्रक भी गिरा था जिससे वहां का पैराफिट टूट गया था।जैसे ही बुलेट को खाई में गिरता देखा गया तो लोगों द्वारा तुरंत ही पुलिस और 108 को फोन किया गया।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनो घायल युवकों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया।वहां डॉक्टरों द्वारा राजा को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं हिमांशु का उपचार भी किया जा रहा है। मृतक युवक अभी इंटर का छात्र था और हिमांशु कोचिंग कर रहा है। वहीं एसओ काठगोदाम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मामले की पूरी छान बीन की जा रही है।वहीं दोनो युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है जिनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।