Iआज की खबर बागेश्वर जिले से आ रही है यहां एक युवती शादी से कुछ घंटे पहले फरार हो गई,और अपने प्रेमी के साथ मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गईं।मामला बागेश्वर के डोबा का है।दोनो प्रेमी-प्रेमिका ने अल्मोड़ा के एक मंदिर में शादी कर ली,जिसके बाद वे अपने गांव लौट आए।दोनो लोगों ने बताया कि वे 6 सालों से एक दूसरे को प्रेम करते हैं लेकिन उनके घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था इसीलिए उन्होंने यह कदम उठाया।
युवती के घर में बीते गुरुवार को हल्दी, महिला संगीत जैसी रस्में निभाई गई।इन रस्मों में दुल्हन का प्रेमी भी पहुंचा और वहां खूब नाचा भी।लेकिन अगले दिन शुक्रवार की सुबह जब दुल्हन को ढूंढा गया तो वह वहां नहीं मिली।इस बात से पूरे घर में अफ़रा-तफ़री मच गई।पूरे गांव के युवाओं ने टोली बनाई और युवती को ढूंढना शुरू कर दिया।
वहीं परिजनों ने समाज और बिरादरी में इज्जत बचाने के लिए छोटी बेटी को शादी करने के लिए कहा लेकिन उसने भी खुद को नाबालिक बताकर इस बात से मना कर दिया।बाद में दुल्हन के अपने प्रेमी संग फरार होने की चर्चा चलती रही।
अपनी शादी से कुछ घंटे पहले ही फरार हुई दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाजों के साथ सोमेश्वर के शिव मंदिर में विवाह कर लिया। प्रेमी का नाम बलवंत सिंह टंगड़िया है जो डोबा गांव निवासी है।इस शादी को आचार्य हरीश चंद्र लोहनी ने करवाया तो कन्यादान दया देवी और ध्यान सिंह द्वारा किया गया। (वीडियो साभार-न्यूज 31)