शनिवार को एक अधिकारी ने कहा कि मंगोलिया के 241 बौद्ध साधु, जो लॉकडाउन के कारण कर्नाटक में फंसे हुए थे, उन सभी साधुओं को गोवा से विशेष उड़ान में वापस उनके देश भेज दिया गया है। गोवा हवाई अड्डे के डायरेक्टर गगन मलिक (Gagan Malik) ने कहा कि शुक्रवार रात को डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यात्रा प्रतिबंधों के कारण ये सभी साधु कर्नाटक के हुबली में फंसे हुए थे। जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को सड़क के रास्ते गोवा लाया गया। अधिकारी ने कहा, “फंसे हुए साधुओं को अपने देश ले जाने के लिए एक मंगोलियाई एयरलाइंस की फ्लाइट गोवा पहुंची। साधुओं को विमान तक ले जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता से संबंधित सभी नियमों का सावधानीपूर्वक पालन किया गया।”
गगन मलिक के अनुसार, जब से देश में लॉकडाउन लागू हुआ है तब से लेकर अब तक गोवा हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाली यह 41वीं उड़ान थी। इससे पहले भी कई उड़ाने द्वारा रूस (Russia) और यूके (UK) सहित विभिन्न देशों में इनके नागरिकों को पहुंचाया गया है। दरअसल मार्च में गोवा में पर्यटन सीजन होता है। और इस दौरान काफी टूरिस्ट (Tourist) अपनी छुट्टियां बिताने यहां आते हैं। लेकिन 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा होने पर राज्य में हजारों विदेशी यात्री फंसे रह गए।