आज की खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से आ रही है।वहां एक कबाड़ी वाले की दुकान पर गौमांस मिलने से हंगामा मच गया।यह दुकान कोतवाली के अंतर्गत माजरी ग्रांट फन वैली के पास जहां बोरी के अंदर गोमांस मिला।जैसे ही इस बात की सूचना मिली वैसे ही वहां हंगामा शुरू हो गया।
हिंदूवादी संगठन भी वहां मौके पर पहुंचे।कबाड़ी वाले पर आरोप है कि कबाड़ की दुकान की आड़ में वह गौमांस बेचने का धंधा कर रहा है।घटना बीते बुधवार की है।हंगामा बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई।
इस घटना को लेकर नवोदय संगठन द्वारा आक्रोश जताया गया और उन्होंने सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।इस स्थिति को संभालने के लिए वहां पुलिस को आना पड़ा।बड़ी मशक्कत के बाद हालात काबू हुए।पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया है।वहीं हिंदू संगठन के लोग आरोपी दुकानदार को उनके हवाले करने की मांग कर रहे है।
जब पुलिस द्वारा उनकी बात नही मानी गई तो उन्होंने बहुत देर तक हाईवे पर नारेबाजी कर हंगामा किया।पुलिस द्वारा इस मामले में उचित कार्यवाही का विश्वास दिया गया है।लोगों का कहना है कि इन ही चीजों की वजह से क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है।