उत्तराखंड: ऊर्जा निगम के पूर्व संविदा कर्मी ने खाया जहर, वीडियो में 8 लोगों का लिया नाम..देखिए

0
Former contract worker of Energy Corporation eat poison
Image: Former contract worker of Energy Corporation eat poison (Source: Social Media)

 खबर ऊर्जा निगम के निरंजनपुर सब स्टेशन से आ रही है। वहां के एक पूर्व संविदा कर्मचारी द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया।आत्महत्या करने से पहले कर्मचारी द्वारा एक वीडियो बनाई गई।इस वीडियो में उन्होंने निगम के कई अधिकारियों पर भ्र्ष्टाचार के साथ साथ कई अन्य गंभीर आरोप लगाए।बताया जा रहा है कि आरोपी ने जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया।इस समय वह हॉस्पिटल में है।साथ ही हालत भी गंभीर है।

जब पीड़ित द्वारा बनाई गई वीडियो वायरल हुई तो वहां अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया।पीड़ित का नाम बसंत कौशिक है जिनको उपनल के माध्यम से लाइनमैन नियुक्त किया गया था।कुछ समय पहले बसंत को उसकी नौकरी से निकाल दिया था।

वहीं अपनी जान लेने से पहले उसने वीडियो में एक मुख्य अभियंता के साथ साथ आठ अन्य अधिकारियों पर मानसिक उत्पीडऩ एवं भ्रष्टाचार में मिले होने का आरोप लगाया।नौकरी से निकाले जाने के बाद वह बहुत परेशान था।

वही सही से अपने परिवार का पालन पोषण भी सही से नहीं कर पा रहा था।इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया साथ ही अधिकारियों के खिलाफ वीडियो बनाई और इस वीडियो को वाट्सएप द्वारा बहुत लोगों में भेज दिया,जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here