
आज की खबर पेंशनधारियों के लिए है।अब समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगों,वृद्धावस्था, एवं विधवाकी पेंशन दरों में वृद्धि की है।यह रूपये 100 प्रतिमाह की दर से हुई है। यानि अब ऊपर बताए सभी पेंशनधारकों की पेंशन रुपये 1500 प्रतिमाह कर दी गई है,जिससे उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा।
यह बात सचिव एल फैनई द्वारा भी बताई गई।यानि अब हर तीन माह में लाभार्थियों के खाते में समाज कल्याण विभाग सीधे 4500 रुपये पेंशन भेजेगी।
इससे पहले मार्च माह तक पेंशनधारियों के खाते में हर माह 1400 रुपये प्रतिमाह आते थे। यानि हर तीन माह में 4200 रुपये पेंशन। लेकिन अब इन सब में बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे सभी पेंशनधारकों को लाभ होगा।