हमारे देश के लिए कुर्बानी देने वाले जवान को पूरा देश नमन करता है लेकिन उन जवानों के परिजनों के दिलों का दुख कोई भी कम नहीं कर सकता।कोई शहीद हुए जवानों की जगह उनके परिजनों के दिल में नही ले सकता।
हाल ही में छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम हुआ।जिसकी एक भावुक कर देने वाली वीडियो सामने आई है।इस वीडियो में एक मां अपने शहीद बेटे की तस्वीर देखकर फूट फूट कर रोती है और उसकी फोटो को चूमती जा रही है।यह एक भावुक नजारा था। शहीद बेटे की तस्वीर देख इस मां के आसूं नहीं रुक पा रहे थे।
यह कार्यक्रम दोरननापाल में था जो कुछ दिन पहले ही शहीद हुए जवानों के सम्मान में रखा गया था।यहां शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया साथ ही शहीदों को भी याद किया गया।जब इस कार्यक्रम में पहुंची शहीद के जवान की मां ने अपने बेटे की तस्वीर देखी तो वह अपने बेटे की तस्वीर को चूम कर रोने लगी।
इस नजारे को देख कर वहां मौजूद सारे लोग भावुक हो गए।सभी की आंखों में आसूं थे।यह महिला शहीद पीएल मांझी को मां है।पीएल मांझी कुछ दिन पहले ही नक्सली हमले में शहीद हो गए।छत्तीसगढ़ में नक्सल से प्रभावित जिलों की बात करें तो यहां के 8 जिले ऐसे है ।इन जिलों का नाम इस प्रकार है
एक माँ अपने मरे हुए बेटे की तस्वीर को चूम रही है। नक्सलियों ने मारा है इस बेटे को।
इस दर्द का अंत कहाँ होगा।
हमारे आपके लिए ये जवान शहीद हैं।
माँ से तो एक बेटा दूर हुआ है।
अपने मन को कैसे समझाएगी एक माँ।
नमन💐
pic.twitter.com/vjwz2RjdXn— Gyanendra Tiwari (ABP News) (@gyanendrat1) April 24, 2022
दंतेवाड़ा,बस्तर,कोंडागांव,राजनंदगांव,बीजापुर, सुखमा,कांकेर और नारायणपुर हैं।जब भी पुलिस या सुरक्षाबल इन्हे दबोचने जाती है तो यह पलटवार कर देते है।इन हमलों की संख्या 10 से 11 सालों में हजारों में है।यह आंकड़े गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में है।इन हमलों में हमारे देश के कई जवान शहीद हुए है।