UK Board Result 2022: जाने कब जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट..

0
Know when the result of 10th and 12th will be released in Uttarakhand..
Image: Know when the result of 10th and 12th will be released in Uttarakhand. (Source: Social Media)

आज की खबर उत्तराखंड के विद्यार्थियों से जुड़ी है। जैसा कि सब जानते ही है उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षाएं हो चुके है।अब सभी विद्यार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे है।तो उन्हे हम बता दे कि अब उत्तराखंड बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रक्रिया का काम शुरू हो चुका है, यानि जल्द ही विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होगा और उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।जिसके बाद विद्यार्थी अपना परिणाम ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर देख सकते है।

कोरोना काल के दो साल बाद इन परीक्षाओं का आयोजन हुआ है। दोनो बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी।इन पेपरों का आयोजन दो पाली में किया गया था।

जिसमे सुबह की पाली 8 बजे से 11 बजे में हाईस्कूल की परीक्षा और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक का आयोजन किया गया था।वहीं कोरोना गाइडलाइंस को अपनाते हुए सभी जिलों के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई।

अब जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल, 2022 से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को चेक किया जाएगा।इसके लिए बोर्ड द्वारा 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए जहां कॉपियां जांची जाएंगी।यह प्रक्रिया 9 मई 2022 तक चलेगी।अनुमान लगाया जा रहा है कि मई के आखिरी सप्ताह तक परीक्षा परिणाम घोषित हो सकते है। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चैक करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here