बंगाल में सोमवार को कोरोना से 10 और मरीजों की मौत, पिछले 24 घण्टों में 434 मरीजों को छुट्टी भी दी गई

0
Coronavirus spreading in air but no need to panic as per experts

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सोमवार को राज्य में कोविड-19 से पीड़ित 10 लोगों की मौत हो गई। अब राज्य में कुल मृतकों की संख्या 485 पहुंच चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि 10 में से आठ की मौत कॉम्बिडिटी (Comorbidities) के कारण हुई है जहां कोविड-19 “आकस्मिक (incidental)” था।

विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि पिछले 24 घंटों में 407 नए लोग कोरोना वायरस से संक्रिमित हुए हैं। अब राज्य में कुल संक्रिमितों की संख्या 11,494 हो गयी है। यह बताया जा रहा है कि सोमवार को राजधानी कोलकाता में सबसे ज्यादा 104 नए मामले पाये गए। जिसके बाद उत्तर 24 परगना (North 24 parganas) और मालदा जिलों में 56-56 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए।

यह भी पढ़े: LAC पर चीन के साथ झड़प में भारत के 1 ऑफिसर और 2 जवान शहीद, वहीं चीन के 5 जवान भी मारे गए

बुलेटिन में यह भी कहा गया कि सोमवार को ही 36 लोग हावड़ा (Howrah) में, अलीपुरद्वार (Alipurduar) में 29, दार्जिलिंग (Darjeeling) में 22, जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में 17, दक्षिण दिनाजपुर (Dakshin dinajpur) में 14 और दक्षिण 24 परगना जिले में 13 लोग कोरोना से संक्रिमित पाये गये।

राज्य में इस समय 5,515 लोगों का इलाज जारी है, जबकि 5,494 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। रविवार शाम से अब तक कोरोना वायरस के कुल 9,509 नमूनों की जांच की गई है। अब तक राज्य में कुल 3,43,242 कोरोनावायरस परीक्षण किए गए हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 434 मरीजों को छुट्टी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here