गलवान की पहाड़ियों में भारत और चीन के सैनिक के बीच हुई हिंसक झड़प। पहाड़ के एक तरफ नदी तो दूसरी तरफ सीधी चट्टान थी

0

सीमा पर भारत और चीन के बीच गलवान घाटी के पास हुआ सौनिको के मध्य हिंसक झड़प। इस दौरान भारत सैना के 20 जवान हुए शहीद। भारत और चीन के मध्य मई के महीने से जो तनाव था, वह अब बढ़ गया हैं। गलवान घाटी के पास हुईं भारत और चीन सैनिकों के मध्य सोमवार रात को हिंसक झड़प। इस घटना के दौरान 20 भारतीय जवान शहीद हुए और इसके चलते दोनों देशों के बीच फिर आई खटास।

बातचीत का सिलसिला सैनय स्तर पर अभी भी जारी हैं, पंरतु कोई हल निकलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा हैं। (LAC) लाईन आफ एकचुअल कंट्रोल के बीच में जिस जगह ये झड़प हुई हैं, वह बहुत ही दुर्लभ हैं। दरअसल यह गलवान नदी के पास का इलाका हैं। पहाडों की चोटियों में दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आए थें। चीन के सैनिकों ने 200 मीटर के आस-पास की चोटी पर अपना कैंप लगाया था और वह वहाँ से निकलने को तैयार नहीं थें।

यह भी पढ़े: हिंसक झड़प में वीर भूमि का लाल हुआ शहीद परिवार वालों का है अब रों रों कर बुरा हाल,पीछे छोड़ गया अपने बीमार बूढ़े मां बाप को

हिंसक झड़प के दौरान लघाख में LAC पर भारत के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए। गलवान नदी के पास चीन के 43 सैनिक भिड़े थें। जब भारतीय सेना के जवान पहुंचे तो दोनों देशों के सैनिक भिड़ गए तभी इसी दौरान हाथापाई हुईं। एक दूसरे पर कटीले तारों वाले डंडों से वार किया। इसके चलते दोनों तरफ के बहुत से सैंनिक घायल हुए और गलवान नदी में गिर गए। बताया जा रहा है कि भारत के 20 शहीद जवानों में से 4 जवानों की जान नदी में गिरने से गयी। वो वहीं बाकी की 16 जवान को गंभीर चोटें आई थी, और दर्द के कारण बाद में वो भी शहीद हो गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here