अल्मोड़ा: घुटनों के बल चलकर चूल्हे के पास पहुंची मासूम..आग में जलकर हुई मौत

0

अल्मोड़ा: आज की खबर अल्मोड़ा के भिकियासैंण के छबोलाछना गांव से आ रही है।वहां एक 7 माह की बच्ची आग में झुलस गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई।जानकारी के मुताबिक बच्ची जलते हुए चूल्हे के पास रेंगते हुए पहुंच गई, इससे पहले कि परिजन स्तिथि समझ पाते तब तक बच्ची आग की चपेट में आ गई।

परिवार वाले बच्ची की चीख-पुकार सुन वहां पहुंचे।जिसके बाद जल्दी ही बच्ची को हायर सेंटर ले जाया जा रहा था, लेकिन आधे रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। यह घटना गुरुवार की है।छबोलाछना गांव के रखीमाराम सुबह अपने कमरे में ही सो रहे थे।और उनकी पत्नी गौशाला गई हुई थी। 

कुछ समय में उनकी सात माह की बेटी भी उठ गई और जलते चूल्हे के पास रेंगते हुए पहुंच गई।उसी दौरान आग ने बच्ची को चपेट लिया।इस बात की जानकारी खीमाराम को भी नही हुई।जब बच्ची की मां गौशाला से वापस लौटी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।जब तक मां अपनी बच्ची के पास पहुंची तो बच्ची बहुत ज्यादा झुलस चुकी थी।

घटना के बाद बच्ची को तुरंत सीएचसी देघाट ले जाया गया।वहां से गंभीर हालत होने पर उसे हल्द्वानी के एसटीएच रेफर किया गया।वहां ले जाने के लिए बच्ची को 108 से ले जाया जा रहा था,लेकिन रास्ते में ही बच्ची की मृत्यु हो गई।वहीं इस हादसे से बच्ची के परिजनों और पूरे गांव भर में में मातम छाया हुआ है। माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here