आज की खबर हल्द्वानी हाइडिल तिराहे के पास से आ रही है।यहां पुलिस वालों के नसीहत देने पर दो नशेड़ी युवक उनसे जा भिड़े। जी हां जानकारी के मुताबिक उन नशेड़ी युवकों ने दोनो कांस्टेबलों के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ डाली।यह घटना 15 मई के रात की है,जब एक होमगार्ड और कांस्टेबल रात को गश्त लगा रहे थे।
उस समय उन्होंने दो बाइक ने सवार नशेड़ी युवकों को समझने की कोशिश की।लेकिन उनकी बात को सुनने की जगह दोनो युवक उनसे गली गलौच करने लगे।दोनो युवक पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी देने लगे और फिर उन पर हमला करने लगे।कांस्टेबल अरविंद कार्की को
शिवपुरी दमुवाढूंगा का रहने वाले हीरा सिंह द्वारा घूसा मारकर धक्का दिया गया,उनके ब्लूटूथ तोड़ डाले और वर्दी भी फाड़ डाली।वहीं कांस्टेबल नीरज शर्मा को बगवाली पोखर रानीखेत अल्मोड़ा के रहनेवाले तारा चंद्र चौधरी द्वारा लात घुसों से पीटा गया।जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो
एसआई भुवन सिंह राणा,योगेश,होमगार्ड विवेक और कांस्टेबल अरविंद वहां पहुंचे। दोनो आरोपियों को मेडिकल के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया।वहां भी उसने शांत न होकर कांस्टेबल नीरज के ही थप्पड़ मार दिया।
वहीं अब थाना प्रभारी प्रमोद पाठक द्वारा बताया गया कि दोनों युवकों को सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट,गालीगलौज आदि जैसी धाराओं के तहत दोनो पर केस दर्ज कर किया है।इस घटना के बाद अब जनता पुलिस प्रशासन की सख्ती पर सवाल कर रही है।