नैनीताल: मौसम का मिजाज समय में में बदल रहा हैं।अब उत्तराखंड में देख लीजिए, तेज आंधी एवं तूफान ने बहुत सी जगह तबाही मचाई।इस ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा गया है कि दूल्हा और दुल्हन डीजे पर पहाड़ी गाने पर डांस कर रहे होते है कि अचानक तेज तूफान और आंधी आती है,जिससे वहां लगा टेंट उड़ जाता है।साथ ही वहां मौजूद डीजे का सेट भी दूल्हा दुल्हन और वहां मौजूद अन्य लोगों के ऊपर गिर जाता है।
अब तक इस वीडियो का पता नही चल पाया है कि कहां का है लेकिन कुछ लोग इसे नैनीताल जिले के रामनगर का बता रहे हैं, तो कुछ बिन्दुखत्ता के शांतिनगर का।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंधी तूफान वहां सब चीजे इधर उधर कर देती है।जिसके बाद वहां अंधेरा हो जाता है वहां से केवल चीख-पुकार की आवाज ही सुनाई देती है।