झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने गुरुवार को शहीद जवान गणेश हांसदा (Ganesh Hansda) को श्रद्धांजलि अर्पित की। गणेश उन 20 जवानों में से एक थे जिन्होंने गालवान घाटी में देश के लिए अपना जीवन कुर्बान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुआवजे के अलावा, राज्य सरकार शहीद के परिवारों को मुफ्त में जमीन देगी। सोरेन ने कहा, ”मुआवजे के अलावा, हम राज्य के किसी भी कोने में पीड़ित परिवारों को मुफ्त में जमीन देंगे और हमारा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वो शहीद के परिवार वालों को पेट्रोल पंप मुहैया करवाये।”
यह भी पढ़े: नुकीली कील वाले सरिए,चीन के सैनिकों ने प्लांनिंग करके किया भारतीय जवानों पर हमला
उन्होंने यह भी कहा कि “मैं उन सभी बहादुरों को सलाम करता हूं जिन्होंने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और सीमा की रक्षा करते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। हमें आज उनपर गर्व है लेकिन दुख भी है। हम उनके परिवार वालों के साथ खड़े हैं।”
कर्नल रैंक के अधिकारी सहित भारतीय सेना के 20 जवानों ने गालवान घाटी में चीन के खिलाफ हुई एक हिंसक आमने-सामने में अपनी जान गंवा दी थी। यह हमला 16 जून को हुआ था। इस समय दोनों देशों के बीच काफी तनाव भरा माहौल है, और हालात युद्ध जैसे हो गए हैं। इसपर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने भी चिंता जताते हुए कहा कि दोनों देश इस मामले पर आपसी बातचीत से मामला सुलझाएं।








