उत्तराखंड पुलिस में तैनात कांस्टेबल विमल टम्टा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 2 साल पहले हुई थी शादी

0

आज की खबर उत्तराखंड के उद्धमसिंह नगर से आ रही है।यहां के एक व्यक्ति विमल टम्टा जिनकी तैनाती कांस्टेबल के रूप में उत्तराखंड पुलिस में थी उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।जैसे ही यह खबर उनके परिवार को मिली तो उनके परिजनो में मातम छा गया।सभी का रो रोकर बुरा हाल है।

वहीं पुलिस विभाग में भी शोक का माहौल बना हुआ है।अभी दो वर्ष पूर्व ही मृतक कांस्टेबल विमल का विवाह हुआ था।वहीं उनका इस समय 6-7 माह के एक मासूम बच्चा भी है जिसे वे रोते बिलखते छोड़ गए है।

जानकारी के मुताबिक विमल उधमसिंह नगर के रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में रहते थे।वे 2009 बैच के कांस्टेबल थे।इन दिनों वे पुलिस लाइन में तैनात थे।वहीं उनकी मृत्यु के बारे में बताया गया कि जब रात को वे अपने कमरे में थे तो अचानक उनकी तबियत बिगड गई और वे बेड पर बेहोश हो गए।

जब परिजनों को यह बात पता चली तो उनमें हड़कंप मच गया। जब उन्हे अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया।इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो उन्होंने वहां पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं अब सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है।तब ही उनकी मृत्यु की असली वजह पता चल पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here