आज की खबर उत्तराखंड के ऋषिकेश से आ रही है।यहां एक बेटी ने दोस्त को बचाने के लिए अपने पिता पर ही बड़ा आरोप लगाया। जानकारी के मुताबिक मामला जुलाई 2020 का है। यहां एक आदमी अपनी बेटी के साथ ऋषिकेश कोतवाली आते है और दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाते है।वे बताते है कि आरोपी युवकों ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस शिकायत के बाद पीड़िता का मेडिकल कराया जाता है और उसके बाद मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज किया जाता है।उस समय युवती अपने पिता की शिकायत को कुबूल कर उस बात को सच ठहराती है।लेकिन कुछ समय बाद वह अपने मौखिक बयानों से पलट जाती है और एक आरोपी युवक को अपना दोस्त बताती है। साथ ही उसे बचाने के लिए युवती अपने पिता पर ही दुष्कर्म का आरोप लगा देती है।
वह कहती है कि उसके पिता उसके साथ बहुत लंबे समय से दुष्कर्म कर रहे है।वहीं वह अपने दोस्त को निर्दोष बताती है।साथ ही कहती है की वह उससे प्रेम करती ही और विवाह करना चाहती है।उसने कहा कि उसके पिता खुद को बचाने के लिए उस युवकों को फंसा रहे है।
इसके बाद पुलिस द्वारा पिता को आरोपी माना गया और न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की।वहीं युवती ने उस युवक से शादी कर ली,जिसपर दुष्कर्म का आरोप था।अब कोर्ट ने 2 साल के बाद यह माना कि नफरत की भावना के चलते युवती ने उन पर झूठा आरोप लगाया अब कोर्ट ने उन्हें ससम्मान रिहा कर दिया है।