लंका सरकार ने 2011 विश्व कप के फाइनल फिक्सिंग आरोप की जांच शुरू की, संगाकारा ने सबूतों की मांग की

0
2011 World Cup final fixing allegation by srilanka

श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने शनिवार को पूर्व खेल मंत्री महेंद्रानंद अलुथगामगे के ऊपर जांच के आदेश दिए हैं। खेल मंत्रालय का कहना है कि 2011 विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की हार “कुछ दलों” द्वारा तय (fix) किया गया था। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि खेल मंत्री दुलास अलहैपरुमा ने जांच के आदेश दिए हैं और हर दो हफ्ते में इसकी प्रगति पर रिपोर्ट मांगी है।

खेल मंत्री ने आरोप लगाया है कि उनके देश ने विश्व कप 2011 का फाइनल भारत को “बेच दिया” था। उनके इस बयान के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने खेल मंत्री से इस मामले पर सबूत की मांग की थी।

स्थानीय टीवी चैनल ‘सिरासा’ के साथ एक इंटरव्यू में अलुथगामगे (Aluthgamage) ने कहा कि “फाइनल मुकाबला फिक्स था। श्रीलंका ने भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत के गौतम गंभीर (97) और उसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (91) रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने विश्व कप जीता। लेकिन आज मैं आपको बता रहा हूं कि हमने 2011 का विश्व कप बेचा और वो भी उस समय के खेल मंत्री द्वारा।”

यह भी पढ़े: पिछले 24 घंटे में जम्मू कश्मीर में सेना ने मार गिराए 8 आतंकवादी,इस साल मारे गए अब तक 100 से ज्यादा आतंकवादी

पूर्व कप्तान संगाकारा ने ट्वीट किया कि “यदि उनके पास सबूत है तो उन्हें उन सबूतों को आईसीसी और एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट को सौंपने की जरूरत है, ताकि दावों की पूरी जांच हो सके।”
तो वहीं जयवर्धने जिन्होंने फाइनल मुकाबले में शतक बनाया उन्होंने भी इस आरोप का मजाक उड़ाया। आपको बता दें, अलुथगामगे और तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, इन दोनों को ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में आमंत्रित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here