उत्तराखंड: 40 रुपये के लिए 5 दोस्तों ने की अपने ही दोस्त की हत्या, फिर जंगल में फेंका शव

0
5 friends killed their own friend for 40 rupees in Udham Singh Nagar
Image: 5 friends killed their own friend for 40 rupees in Udham Singh Nagar (Source: Social Media)

आज की खबर उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से आ रही है।यहां केवल 40 रुपये के लिए 5 दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को मृत्यु कर डाली।जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग कबाड़ बीनने का कार्य करते थे।मृतक युवक का नाम सद्दाम है।

घटना 18 मई की रात की है जब सद्दाम एवं नवाब के बीच कबाड़ के रुपयों को लेकर विवाद हुआ।जब यह विवाद बढ़ गया तो नवाब ने अपने तीन साथी और एक  महिला मित्र को बुलाकर सद्दाम की पिटाई की और उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर डाली।

वहीं यह विवाद सिर्फ 40 रुपयों के लिए हुआ था।हत्या करने के बाद आरोपियों द्वारा मृतक युवक  के चेहरे को चाकू एवं ईंट से बिगाड़ने की कोशिश की गई और उसके शव को हाईवे के किनारे जंगल में फेंक दिया। वहीं जांच पड़ताल के बाद पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है।

पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही में मृतक का शव,हत्या करने के इस्तेमाल किया गया चाकू और ईंट बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर मृतक युवक के शव को बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और ईंट को भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है पकड़े गए दो युवक नशे के आदि है।अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here