रोजाना उत्तराखंड से सड़क हादसों की खबर मिल रही है। यहां हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है।आज की खबर भी इसी से जुड़ी पिथौरागढ़ से आ रही है।यहां के डीडीहाट-थल मार्ग में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है,जिसमे दो एसएसबी के जवानों की मृत्यु हुई है।
सड़क हादसे में कार संख्या यूके 07-डीटी 4557 लालघाटी के पास अनियंत्रित हुई और गहरी खाई में जा गिरी।इस कार में गुजरावाली सिद्धिविनायक कालोनी थाना रायपुर, जिला देहरादून के वीर सिंह पुत्र करन सिंह और भट्टी गांव बेरीनाग के रहने वाले 46 वर्षीय एएसआई मनोज कुमार पंत पुत्र मोहन चंद्र पंत जिनकी तैनाती एसएसबी में थी,की मृत्यु हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही एसएसबी जवान और पुलिस वहां पहुंचे और उन्होंने सोमवार को ही रेस्क्यू ऑपरेशन किया और दोनो शवों को खाई से निकाला गया।
साथ ही शवों का पंचनामा भर गया और अब उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।वहीं हादसे की खबर पता लगते ही,परिजनो में कोहराम मच गया है।सभी का रो रोकर बुरा हाल है।