आज की खबर यूपी के औरैया से आ रही है। यहां एक युवक के साथ मारपीट होने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।यहां के कुछ लोगों द्वारा दबंगाई और अवेध वसूली की शिकायत दर्ज करवाई गई थी।पुलिस ने शिकायत दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।बताया जा रहा है कि ये आरोपी अपनी दबंगाई दिखाने और रंगदारी वसूलने के लिए आए दिन कुछ न कुछ करते ही रहते थे।
पुलिस द्वारा इनके पास से असलहे भी मिले है।उससे 32 बोर की दो पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुई है।साथ ही 22 किलो गांजा भी मिला है।वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि सभी आरोपी मिर्जापुर नामक वेबसरीज़ से प्रभावित हुए है।उन्हे भी कुछ किरदारों को तरह अपनी जिंदगी जीनी है।
वीडियो में देखा गया है एक युवक को कुछ अन्य युवक मिलकर पीट रहे है। इस मामले में इससे पहले राहुल चतुर्वेदी, रितिक शुक्ल और राहुल राजपूत ने भी शिकायत दर्ज कराई थी।उन्होंने बताया कि कुछ युवक ढाबे या होटल को चलाने के नाम पर उनसे वसूली करते है और जब वह इसके लिए मना करते तो उनके साथ कभी मारपीट करते तो कभी अलग अलग तरह से परेशान करते।
इसके बाद पुलिस ने शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की।आरोपी युवकों की पहचान माधव तोमर,रामू पांडे,विकास, प्रांशू चौबे और राजदीप के रूप में हुई है।
जब उनसे पूछताछ की गई तो वे बताते है कि उन्हें वेबसीरीज के कुछ किरदारों के जैसे ही अपनी जिंदगी जीनी है।वहीं उनसे जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।