खबर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के सौरा इलाके से आ रही है।यहां 24 मई, 2022 को आतंकवादियों द्वारा एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई,साथ ही उनकी सात वर्षीय बेटी भी इस हमले में घायल हो गई है।मृतक पुलिसकर्मी का नाम सैफुल्ला कादरी (अब्बा का नाम मोहम्मद सैयद कादरी) है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह हमला अंचर सौरा के पास हुआ जहां आतंकवादियों द्वारा पुलिसकर्मी पर गोलीबारी की गई।वहां ताबड़तोड़ गालियाँ चलाई गई जिसके पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।उन्हे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।लेकिन इलाज के दौरान उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।वरिष्ठ डॉ जी एच यातू द्वारा बताया गया कि पुलिकर्मी की फल ही मृत्यु हो चुकी थी।वहीं उनकी बेटी का इलाज चल रहा है,जिसकी हालत अभी स्थिर है।
Terrorist fired upon one policeman Saifullah Qadri S/o Mohd Syed Qadri, R/o Malik Saab, in Soura (Anchar) area. He is critically injured. His daughter also got injured.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 24, 2022
जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों द्वारा भी गोलाबारी की आवाज सुनने के बाद आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई की गई, लेकिन आतंकी वहाँ से भाग निकले।अब सुरक्षाबलों द्वारा इस इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
इससे पहले 12 मई को भी मध्य कश्मीर के चदूरा के बडगाम जिले में मौजूद राजस्व विभाग के एक कर्मचारी पर आतंकियों द्वारा गोलियाँ चलाकर उनकी हत्या कर दी गई थी।
मृतक कश्मीरी पंडित थे जिनका नाम राहुल भट था। 7 मई 2022 को भी आतंकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक पुलिसकर्मी गुलाम हसन को गोली मारकर घायल करने की खबर भी आई थी,जिसके बाद घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया था।