उत्तराखंड: भांजे को मामी से हुआ प्यार, मामा ने रोकना चाहा..भांजे ने बेरहमी से मार डाला

0
Nephew murdered uncle in kashipur uttrakhand
Image: Nephew murdered uncle in kashipur uttrakhand (Source: Social Media)

आज की खबर काशीपुर गोपीपुरा गांव से आ रही है। यहां एक भांजे का अपनी मामी के संग अफेयर चल रहा था जिसके चलते उसने अपनी मामी के साथ मिलकर अपने मामा की ही हत्या कर डाली।

घटना 20 मई की है।मृतक व्यक्ति का नाम बृजमोहन है।हत्या की घटना की जानकारी मृतक के भाई ने दी।उन्होंने बताया कि बृजमोहन अपने भांजे सौरभ के साथ था।दोनो ने शराब पी।इसके बाद बृजमोहन को सौरभ ने पत्थर-डंडों से पीटा और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम तैयार की जिसके बाद हापुड़ के रहने वाले सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया।

जब युवक से पूछताछ की गई तो युवक ने बहुत से चौका देने वाले खुलासे किए।उसने बताया कि उसके मामा बृजमोहन का प्रेम विवाह विवाह मेरठ की प्रीत कौर से हुआ था।उसकी मामी का मायका सौरभ के गांव में ही था। आगे वह बताता है कि उसके मामा 

मामा शराब अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था।वह मार्च 2021 में अपनी मामी के घर गया और वहां दोनो के बीच अवैध संबंध बन गए।जब यह बाटी मई 2021 में सौरभ की मां और बहन पता चली तो यह बात उन्होंने बृजमोहन को बताई।यह बात पता चलते ही बृजमोहन ने अपने भांजे को डांटा और अपनी पत्नी के साथ मारपीट की।

लेकिन इसके बाद भी दोनो लोग मिलते रहते थे।अब सौरभ ने मामी के कहने पर डेढ़ हफ्ते पहले मामा के हत्या की योजना बनाई गई।योजना के मुताबिक सौरभ ने बृजमोहन को शराब पीने के बहाने बुलाया।बोर वहां मौका देख कर उसे पत्थरों से मारने पीटने लगा।इसके बाद उसने अपने मामा की गला दबाकर हत्या कर दी।अब दोनो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here