
उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल के माह में आयोजित की गई थी लगभग 52 लाख छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं के लिए शामिल हुए थे जिनमे से 27.80 लाख दसवीं के स्टूडेंट्स और 24.10 लाख 12वीं के छात्र थे।अब सभी छात्र छात्राओं को अपने रिजल्ट का बहुत इंतजार है।
ऐसे में रिजल्ट के घोषित होने की काफी खबरे सामने आ रही है।खबरों की मानें तो बोर्ड द्वारा परीक्षाओं का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है, ऐसे में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है।
यानि ऑफिशियल डेट जारी की जा सकती है। माना जा रहा है कि जून पहले हफ्ते में नतीजे जारी किए जा सकते हैं।लेकिन इस बात की पुष्टि अभी तक बोर्ड की तरफ से नहीं की गई है।
रिजल्ट घोषित होने पर रिजल्ट यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है।वेबसाइट पर जाकर UPMSP UP Board result लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी जरूरी जानकारी भर उसे सबमिट करने पर आपके सामने आपका रिजल्ट होगा।उसे डाउनलोड कर ले।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, छात्र छात्राओं को उनका रिजल्ट इस बार ई-मेल पर भी भेजा जाएगा। स्टूडेंट्स की ई-मेल आईडी बनाई जाने की प्रक्रिया इस समय चल रही है।उस ई-मेल में उन्हे जानकारी मिलेगी।