सेना में भर्ती होना बहुत से युवाओं का सपना होता है। ऐसे में अब भारत सरकार सेना की भर्ती के लिए एक नई प्रक्रिया लाने जा रही है,जिसका नाम ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ है।इसी के तहत अब युवाओं को केवल 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा और उसके बाद उन्हें सेवा से मुक्त किया जाएगा।आइए टूर ऑफ ड्यूटी के बारे में विस्तार से जानते है।
टूर ऑफ ड्यूटी का एक और नाम है अग्निपथ योजना।इस योजना के तहत देश की तीनों सेनाओं यानि थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना में भर्ती के लिए कुछ बदलाव किए जाएंगे।इस योजना के तहत भर्ती हुए युवाओं को चार वर्ष तक देश की सेवा करने का मौका मिलेगा उसके बाद उन्हें मुक्त कर दिया जाएगा।फिर उन युवाओं में से 25 प्रतिशत युवाओं को को पूर्ण सेवा के लिए एक बार फिर सूचीबद्ध किया जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के अंतिम प्रारूप पर काफी चर्चा की गई साथ ही कुछ नए सुझाव भी पदिए गए जिन्हे स्वीकार भी किया जा सकता है।इस योजना की घोषणा किसी भी दिन हो सकती है।
इससे पहले वाले प्रस्ताव को बात की जाए तो उसके तहतनकुछ प्रतिशत सैनिकों को ही तीन वर्ष की सेवा के बाद सेवा मुक्त करने की बात थी।बचे सैनिकों को पांच साल बाद सेवा से मुक्त करने की बात कही गई।वहीं इसके बाद पूर्ण अवधि के लिए 25 फीसदी सैनिकों की वापसी की बात भी कही गई थी।
लेकिन अब वाले प्रस्ताव में संविदा सेवा चार साल बाद समाप्त होगी।जिसके बाद 100 फीसदी सैनिकों को सेवा मुक्त किया जाना है और फिर एक माह की अवधि के बाद सेवा मुक्त किए गए सैनिकों में 25 फीसदी सैनिकों को वापस बुलाया जाएगा।फिर एक नई तारीख के साथ उन्हे दोबारा सैनिकों के रूप में फिर से भर्ती किया जाएगा।
काफी समय से युवा भर्ती के इंतजार में है।वे काफी चिंता और निराशा में है।उन्हे अपने आयुसीमा के समाप्त होने का दर भी सता रहा है।लेकिन अब अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्दी ही सरकार सेना में बड़े स्तर की भर्ती ला सकती है और अब जल्द ही टूर ऑफ ड्यूटी योजना की घोषणा करने को लेकर भी उम्मीदें जताई जा सकती है।