केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घन्टों में कोरोना के 15,413 नए मामलों सामने आए। यह आंकड़ा देश में कोरोना से किसी भी एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 15,413 नए संक्रिमित सामने आने के बाद रविवार को देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है।
शनिवार को देश में 306 नए लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके चलते अब कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 13,281 हो गई है। भारत में पिछले 4 दिनों से हर रोज नए मामलों की संख्या पिछले दिन से ज्यादा आ रही है। 15,413 मामलों की छलांग ने भारत के कुल संक्रिमित मामलों की संख्या को 4,11,773 पर ले गया है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक 2,28,307 रोगियों को ठीक किया जा चुका है और इनकी वृद्धि अभी भी जारी है। वहीं अभी भी जबकि 1,70,135 सक्रिय मामले देश में मौजूद है। एक अधिकारी ने कहा, “इस प्रकार, अब तक लगभग 55.48% मरीज ठीक हो चुके हैं।”
आपको बता दें कि भारत में लगातार दसवें दिन रोज 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए गये हैं। देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित पांच राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों में काफी तेजी से वृद्धि देखी गई है। आश्चर्य वाली बात यह है कि 1 जून से 21 तक 2,19,926 नए कोरोना मामले सामने आये हैं।