बद्रीनाथ धाम के बाद अब केदारनाथ में भी चोरी, गुस्से में पुरोहित

0
After Badrinath Dham, now theft in Kedarnath too
Image: After Badrinath Dham, now theft in Kedarnath too (Source: Social Media)

चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही चली जा रही है।उत्तराखंड में अब घर तो क्या मंदिर भी सुरक्षित नहीं है।यहां भी चोरी की घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे है।केदारनाथ मंदिर से जुड़ी ऐसी ही ताजा खबर सामने आ रही है।

तीर्थ पुरोहितों द्वारा पुलिस चौकी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमे बताया गया कि भुकुंट भैरवनाथ मंदिर के दानपात्र से रुपये चोरी किए गए है।इन अराजक तत्वों के खिलाफ पंच पंडा रुद्रपुर केदारनाथ ने तहरीर देकर उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

तहरीर अध्यक्ष अमित शुक्ला और सचिव पंकज शुक्ला द्वारा दी गई है जिसमे उन्होंने पुलिस को बताया कि पंच पंडा समाज ने भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में एक दान पात्र रखा है,जिसमें श्रद्धालु द्वारा भेंट अर्पित की जाती हैं।

जब वे लोग शनिवार के दिन दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे तो,उन्होंने दान-पात्र का ताला टूटा हुआ देखा।इसके अलावा उस दान पात्र से राशि भी गायब थी।मामला दर्ज करवाते हुए उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की बात भी कही।

यह ऐसा चोरी का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई ऐसी ही घटनाएं हो चुकी है।कुछ दिन पहले शीतकाल के दौरान भी बहुत से चोरियों के मामले सामने आए थे।इस दौरान जब लोग अपने अपने घर पहुंचे से बहुत से घरों के तले टूटे हुए थे और चोरियां हुई थी।

जब इसकी खबर पुलिस को दी गई तो पुलिस द्वारा इसके लिए भालू को जिम्मेदार बताया गया।इस बात से सोशल मीडिया पर रुद्रप्रयाग पुलिस की बहुत आलोचना हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here