
चमोली: बड़े बड़े शहरों से आए लोग उत्तराखंड जैसी शांत और पावन जगह में आकर हुड़दंग करते है।रोजाना ऐसी ही कोई खबर उत्तराखंड से मिल ही जाएगी।वहीं देवभूमि में आकर हुक्का पीने वालों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही चली जा रही है। ऐसे में पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया और इसके तहत कई लोगों पकड़ उनके ऊपर सख्त कार्रवाई भी की। ऐसा ही एक मामला
चमोली से भी आ रहा है।वहां पुलिस द्वारा 10 तीर्थ यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है जो दिल्ली के गुड़गांव से आए हुए है।यह सभी लोग हुक्का पीकर हुड़दंग मचा रहे थे।वहीं अब पुलिस द्वारा इनका हुक्का जब्त कर लिया गया है साथ ही उनके ऊपर 5000 का चालान भी लगाया है।
चमोली के पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह अभियान मिशन मर्यादा के तहत चलाया जा रहा है जिसमे जिले में हुक्का पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं यह खबर वीरवार की है जब चमोली के यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक द्वारा कोठियाल सैंण में चेकिंग शुरू की गई। वहां छह यात्री जो गुरुग्राम और दिल्ली से आए थे वह हुक्का पीकर हुड़दंग मचा रहे थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार हुए यात्रियों के नाम है – नजफगढ़ दिल्ली निवासी अमित डागर, अभिषेक,कुलदीप सिंह,सुमित और गुरुग्राम हरियाणा के विवेक एवं संदीप ।वहीं इन पर तीन हजार का जुर्माना तो लगाया ही गया है साथ ही पुलिस एक्ट के तहत चालान भी गया है।
दूसरी ओर पीपलकोटी पुलिस द्वारा भी ऐसे ही चार तीर्थयात्रियों को हुक्का पीकर हुड़दंग करते हुए के गिरफ्तार किया गया है। उपनिरीक्षक ऋषिकात पटवाल द्वारा बताया कि उन चारों तीर्थ यात्रियों पर भी दो हजार का जुर्माना लगाया गया है।इन चारों यात्री के नाम हैं -मेरठ निवासी बाबा देशराज और रोहतक हरियाणा निवासी अरुण, प्रदीप और अजीत।