पिथौरागढ़: इमली खाते वक्त 8 साल की अंकिता के गले में फंसी गुठली, तड़प-तड़प कर मौत

0
8-year-old Ankita dies due to tamarind kernels stuck in her throat in Pithoragarh
Image: 8-year-old Ankita dies due to tamarind kernels stuck in her throat in Pithoragarh (Source: Social Media)

आज की खबर पिथौरागढ़ के थरकोट क्षेत्र की है। यहां एक 8 वर्ष की बच्ची की इमली खाने से हुई मृत्यु। जी हां, जानकारी के अनुसार बीते शाम को ही बच्ची इमली खा रही थी।उसी दौरान बच्ची ने गलती से इमली के साथ साथ इमली की गुठली भी निगल ली।

गुठली बच्ची के गले में फंस गई जिससे बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और कुछ देर तक वह तड़पने लगी इसके बाद वह बेहोश हो गई।जब बच्ची को परिजनों ने देखा तो वह घबरा गए।इसके बाद वे बच्ची को तुरंत ही अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची की हालत देखते हुए बच्ची को हायर सेंटर रेफर किया।

वहीं जब परिजन बच्ची को हल्द्वानी लेकर जा रहे थे तभी बच्ची की रास्ते में ही मृत्यु हो गई। वहीं बच्ची के परिजनों में कोहराम मचा है।माता पिता के आसूं रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है।

बच्ची का नाम अंकिता था जो केवल 8 साल की अंकिता थी।वह अपने परिवार में सबकी लाडली थी।परिवार के सभी लोग उस पर जान छिड़कते थे। 

इस दुखद घटना की सूचना थरकोट के पूर्व ग्राम प्रधान किशन सिंह द्वारा दी गई।बच्ची के परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।सभी लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here