उत्तरकाशी बस हादसे में अब तक 26 यात्रियों की मौत, खाई में गिरकर बस के दो टुकड़े

0
Bus fell into Ditch in Uttarkashi 26 pilgrims died
Image: Bus fell into Ditch in Uttarkashi 26 pilgrims died (Source: Social Media)

आज की खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आ रही है। यहां एक भयानक बस हादसा हुआ है, जिसमे करीब 26 लोगों की मृत्यु की खबर आ रही यह सड़क हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुआ यहां मध्‍य प्रदेश के 30 तीर्थयात्री से भरी हुई बस खाई में जा गिरी।

यह हादसा बहुत भयानक था।घटना के दौरान बस के दो हिस्से हो गए।30 लोगों में से मौके पर 26 यात्रियों के शव बरामद किए गए और 4 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार यह सभी लोग मध्यप्रदेश के पन्ना निवासी है जो वाहन नंबर यूके 04 पीए 1541 कुमाऊं मंडल की गाड़ी से जा रहे थे कि तब ही यह हादसा हुआ

।यह गाड़ी यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी,साथ ही इसे 15 मई से 15 नवंबर तक एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय की ओर से ग्रीन कार्ड जारी किया और बीते रविवार को ही ट्रिप कार्ड जारी किया गया था।

वाहन की शाम 6:40 पर डामटा चेक पोस्ट पर जांच भी हुई थी।इस समय एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here