आज की खबर उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद से आ रही है। बोर्ड परीक्षा के छात्र छात्राओं का lmba इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।जी हां,अब आज यानि 6 जून को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने वाला है।
इस बात की पुष्टि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की सचिव डॉक्टर नीता तिवारी द्वारा दी गई है।साथ ही उन्होंने इसके आदेश भी दे दिए है।
डॉक्टर नीता तिवारी द्वारा बताया गया कि सोमवार ,6 जून को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के रिजल्ट की घोषणा शाम चार बजे तक राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की उपस्थिति में की जाएगी।

यह परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल के बीच रखी गई थी जिसके बाद 25 अप्रैल से 9 मई तक शिक्षकों ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया और अब 6 जून को रिजल्ट घोषित होने के आदेश जारी किए गए हैं।
वहीं उत्तराखंड बोर्ड के सभी परीक्षार्थी और उनके अभिभावक उत्तराखण्ड बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in और www.usresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।