पाकिस्तान ने LoC पर फिर किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान हुआ शहीद…

0
indian soldier martyred in a ceasefire

पाकिस्तान ने LoC पर फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया। इसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया। इसमें सेना का एक जवान भी शहीद हुआ।

शहीद सैनिक की पहचान की पुष्टि भारतीय सेना के हवलदार दीपक कार्की के रूप में की गई है। उन्हें कलाल में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास तैनात किया गया था। वहां पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर में जवान दीपक कार्की शहीद हुए। दरअसल पाकिस्तान ने सोमवार सुबह लगभग 3:30 बजे जम्मू-कश्मीर के कृष्णाघाटी और नौशेरा सेक्टरों में सीजफायर का उल्लंघन किया था।

सेना के एक बयान में कहा गया कि “जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित कृष्णा घाटी सेक्टर में LoC पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की। पाकिस्तान ने मोर्टार से भी गोलाबारी की।भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को इसका कड़ा जवाब दिया।”

यह भी पढ़े: सेना को दी गई है गलवान घाटी में खुली छूट।आत्मरक्षा के लिए कर सकते है फायरिंग

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आता और न ही वह कभी कोई सबक सीखता है। इसलिए उसने फिर से सोमवार सुबह दुबारे दो घण्टे बाद लगभग 5:30 बजे नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसपर एक बार फिर भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here