केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। उस मुलाकात की वजह दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले थे। उसके बाद से अब राजधानी में परीक्षण लगभग तीन गुना बढ़ गया है। सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शहर में अब होने वाले कोरोना वायरस परीक्षण में काफी वृद्धि हुई है।
केजरीवाल ने कहा कि “राजधानी में परीक्षण में तीन गुना की वृद्धि हुई है। इससे पहले, हर दिन 5,000 परीक्षण किए जा रहे थे। अब यह बढ़कर प्रति दिन 18,000 परीक्षण हो गए हैं। अब लोगों को परीक्षण करवाने में किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।”
मुख्यमंत्री ने कुल सक्रिय मामलों (Active cases) के बारे में बात करते हुए कहा कि इस समय राजधानी में 6,000 सक्रिय मरीज अस्पताल में है। और 18,000 मरीजों का इलाज घरों में ही चल रहा है।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान ने LoC पर फिर किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान हुआ शहीद…
इसके साथ साथ अब दिल्ली महाराष्ट्र के बाद देश का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बन चुका है। राजधानी में अब तक कुल 59,746 कोरोना संक्रिमित मरीज हो चुके हैं। दिल्ली ने संक्रिमित मामलों की संख्या में अब तमिल नाडु को भी पीछे छोड़ दिया है। तमिल नाडु में 59,377 संक्रिमित मामले हैं। इस समय राजधानी दिल्ली में 24,558 एक्टिव केस है, हालांकि 33,013 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। राजधानी में मौतों की संख्या भी 2,175 पहुंच गई है। दिल्ली का रिकवरी रेट 55.26% है।