उत्तराखंड: बस में सिगरेट पीने से मना किया तो रोडवेज बस की महिला कंडक्टर को चप्पल से पीटा

0
The woman conductor of Uttarakhand Roadways bus was beaten up for refusing to smoke cigarettes in the bus.
Image: The woman conductor of Uttarakhand Roadways bus was beaten up for refusing to smoke cigarettes in the bus. (Source: Social Media)

उत्तराखंड रोडवेज से एक बड़ी विचित्र घटना सामने आ रही है जो कि मानवता को शर्मसार करने वाली है घटना कुछ ऐसी है कि बस में बैठे हुए आदमी को सिगरेट पीने के लिए जब महिला कंडक्टर द्वारा विरोध किया गया तो उसने महिला कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया

बस हरिद्वार से रामनगर जा रही थी नगीना के पास पहुंचने पर उस व्यक्ति ने सिगरेट जलाई जिस पर बस में बैठे हुए यात्रियों ने विरोध किया जब महिला कंडक्टर ने उस व्यक्ति को सिगरेट पीने से मना करने गुस्से में आए उस व्यक्ति ने महिला कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया

इसके बाद बस जब धामपुर पहुंची तो युवक ने बस रुकवा कर अपने पैर से चप्पल निकालकर महिला कंडक्टर पर हमला कर दिया साथ ही महिला कंडक्टर के हाथ से ₹700 लेकर भी भाग गया बताया जा रहा है कि अन्य यात्रियों ने काफी दूर तक उस युवक का पीछा किया किंतु आ भागने में कामयाब रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here