कानपुर: बंद कमरे में गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करता पकड़ा गया सिपाही, पत्नी ने कर दी धुनाई

0
Kanpur wife caught constable husband with his girlfriend beat him video viral
Image: Kanpur wife caught constable husband with his girlfriend beat him video viral (Source: Social Media)

नौबस्ता के थाने के एक सिपाही राजीव यादव की शर्मनाक हरकत सामने आई है। बताया जा रहा है कि सिपाही राजीव यादव एक फ़्लैट में किसी गैरमहिला के साथ रंगरलियां मना रहे थे जहां उन्हें उनकी पत्नी विजयराजे यादव द्वारा उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया जिसके बाद सिपाही और उसकी पत्नी और गैर महिला के बीच काफी वाद विवाद हुआ मामला इतना बढ़ गया कि सिपाही और उसकी पत्नी के बीच मारपीट भी हो गई ।

बता दे कि कांस्टेबल राजीव यादव के शादी के बाद काफी सारे अवैध संबंध रह चुके हैं जिसका विरोध किए जाने पर उन्होंने अपनी पत्नी विजयराजे को प्रताड़ित भी किया ।

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है महिला ने नोबस्ता थाने में ही पति के खिलाफ अर्जी लिखाई है साथ ही बताया है कि उसके पति ने उप निरीक्षक का फर्जी आईडी कार्ड भी बनाया है जिनसे काफी गैर कानूनी तरीको से उन्होंने लोगो से पैसे लिए हुए हैं

पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति ने वसूली कर कर के 33 लाख का फ्लैट भी खरीदा है पीड़ित महिला ने डीसीपी साउथ दफ्तर में अपने पति के कारनामे बताए हैं जिसमें एडिशनल डीसीपी मनीष सोनकर ने बताया कि मामला गोविंदनगर को सौंप दिया गया है जिसमे शादी होने के बावजूद अन्य महिला से संबंध बनाने का मुकदमा चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here